Sunday, 3 November, 2024

आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है कल्याण महात्मा फुले पुलिस!

क्राइम रिपोर्टर शुभम मिश्रा:

कल्याण : कल्याण स्टेशन व बसडिपो के सामने विकास बार अण्ड रेस्टोरेंट और अमर पैलेस होटलों में सारी रात चलती है शराबखोरी, आचार संहिता में भी होटल सारी रात खुले रहते हैं।बतादें इस समय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है। दुकानों व होटलों को रात ग्यारह बजे का फरमान सभी पुलिस थानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निकाला है। परंतु जो बार एण्ड रेस्टोरेंट महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वसुली भाई (कलेक्टर) विलास सिरसाठ के हाथों वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर साबले को मोटी रकम हफ्ते के रूप में भेजते हैं, उन होटलों को सारी रात खुले रहने का परमीशन साहब दे देते हैं। चाहे चुनाव आचार संहिता ही क्यों न लगी हो और चुनाव का दौर ही क्यों न चल रहा हो, किसी की परवाह नहीं करते साहब हैं। 2 नवंबर 2024 की रात ढाई बजे के दरम्यान खुलाशा जगत संवाददाता कल्याण स्टेशन से बाहर आये तो देखा एक ओला चालक को कुछ लोग पीट रहे थे। देखने पर पता चला कि गाड़ी पार्किंग को लेकर बवाल मचा है। विकास बार और अमर पैलेस में गये लोगों ने ट्राफिक जाम कर दिया था। उपरोक्त होटलों में बैठाकर पिलाने के अलावा पार्सल भी दिया जाता है। इसलिए गाड़ियां खड़ा करने को लेकर तकझक होता रहता है। चुनाव के इस माहौल में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है और चुनाव बाधित भी हो सकता है परंतु महात्मा फुले पुलिस थाने के थानेदार को क्या फर्क पड़ता है। उसे तो रुपये चाहिए जो होटल चालक दे रहा है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग महात्मा फुले थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर साबले पर कार्यवाही करता है या नहीं, यह तो समय ही बतायेगा।

 5,007 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search