मध्यप्रदेश के सीहोर शहर में नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर नहीं गए ईदगाह आखिर क्या है कारण जी हां हम बता दें कि नगर में कहीं भी चल समारोह अथवा राम झंडा गुरुद्वारा हो या तीर्थ स्थल प्राथमिकता से जाने वाले नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ईदगाह पर क्यों नहीं गए
लगातार चुनावी माहौल चल रहा है और और विधानसभा चुनाव भी सामने आ रहे हैं वह जनप्रतिनिधि भी है हर जगह को प्राथमिकता देते हैं हर मंदिर गुरुद्वारे के फोटो वीडियो लगातार उनकी वेबसाइट पर मौजूद है पर ईदगाह का एक भी फोटो वीडियो में वह नजर नहीं आ रहे आखिर क्या है कारण जल्द ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर से चर्चा कर इस बात का खुलासा न्यूज़ करेगी खुलासा