मध्य प्रदेश समाजवादी प्रदेश प्रवक्ता शमशुल हसन ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि गैस राहत विभाग और एम्स- भोपाल में अभी भी गैस पीड़ितों के कैंसर इलाज के लिए एमओयू साइन नही होने की वजह से आज भी कैंसर ग्रसित गैस पीड़ितो का मुफ्त इलाज नही हो पा रहा है 30 जनवरी को एम्स और गैस राहत विभाग के बीच बैठक हुई और (SOP) बनाए गए पर आज भी गैस राहत विभाग ने एमओयू साइन नही किया है एम्स में गैस पीड़ितों को इलाज नहीं मिलने का मामला अब गरमाता जा रहा है समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शमशुल हसन ने भी राज्य और केंद्र सरकार से जल्द एमओयू साइन कर एम्स में इलाज शुरू करवाने की मांग की है हसन ने इस दौरान आरोप लगाया कि गैस पीड़ितों के लिए बनाए गए भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में भी गैस पीड़ितों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है वही तमाम आदेशों और घोषणाओं के बाद भी आज भी BPL कार्ड धारक गैस पीड़ित लीला बाई अपने कैंसर के इलाज के लिए हजारों रुपए लगाने को मजबूर है जिसको लेकर हसन ने कहा कि इस घटना से सरकार की सच्चाई बाहर आई हसन ने कहा कि वह कैंसर पीड़ित लीलाबाई के लिए जन सहयोग से राशि एकत्रित कर उनका इलाज कराने को तैयार हैं।
2,807 Total Views