संदीप तिवारी:- उमरिया/ उमरिया जिले मेें सूचनाकर्ता सुदीप दुबे पिता चूडामणी दुबे निवासी बिजौरा टोला घुनघुटी थाना पाली जिला उमरिया का दिनांक 19.05.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया की मोर्चा फाटक घुनघटी के पास ट्रक क्रं. UP96T5307 में 21 नग गौवंश (बैल एवं बछडे) को ठूसठूस के क्रूरता पूर्वक भरकर अबैध परिवाहन किया जा रहा है । फरियादी की रिपोर्ट पर म.प्र. गौं-वंश प्रतिषेध अधि.2004 की धारा 4, 6/9 व पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ), का अपराध पंजीबद्ध कर चौकी घुनघुटी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई एवं मौके से ट्रक क्रं. UP96T5307 को जप्त किया गया एवं ट्रक मे लदे हुये 21 नग गौवंश (बैल एवं बछडे) का मेडिकल कराया जाकर नंद गौशाला मुदरिया मे सुरक्षार्थ रखाया गया है
मामले मे संलिप्त आरोपी ट्रक चालक सतेन्द्र कुमार चिकवा पिता सुरेन्द्र कुमार चिकवा निवासी अमरपाटन एवं करण केवट पिता मनोज केवट निवासी कोतमा जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय से समक्ष पेश किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि शैलेन्द्र चतुर्वेदी चौकी प्रभारी घुनघुटी थाना पाली, सउनि शिवपाल सिंह तोमर, प्रआर 05 शीतल तिवारी, प्रआर 67 अभिषेक, प्रआर 77 विकाश चतुर्वेदी, आर. रामप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही ।
संदीप तिवारी खुलासा उमरिया
3,089 Total Views