- *अरुणा सुदेश राय प्रतिभा निखार मंच ने मुझे गृहणी से मिसेज एमपी बना दिया: प्रियंका सिंह, मिसेज एमपी*
सामाजिक संस्था जनपरिषद का सीहोर में प्रथम गठन हुआ। आज इसका स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया, *जिसमें अतिविशिष्ट अतिथि मिस इंडिया अमृत कोर, विशेष अतिथि समाजसेवी श्रीमती अरूणा-सुदेश राय* उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में स्वागत पश्चात स्वागत समारोह किया गया। जिसमें शहर के कई गणमान्य विभूतियों का गरिमामय सम्मान कर आकर्षक प्रतीक चिन्ह भेट किये गये।
कार्यक्रम के दौरान *समाजसेवी श्रीमती अरूणा राय का सम्मान मुख्य अतिथि एवं मिस इंडिया द्वारा किया गया।* तत्पश्चात रामजी श्रीवास्तव ने परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए *मिसेज एमपी प्रियंका सिंह ने समाजसेवी अरुणा सुदेश जी राय का धन्यवाद करते हुए कहा की अरुणा राय जी को पूरा सीहोर मां मानता है उन्होंने अरुणा सुदेश राय प्रतिभा निखार मंच* के माध्यम से सीहोर की कई लड़कियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। उन्होंने बताया की कैसे अरुणा सुदेश राय प्रतिभा मंच से उन्हें मौका मिला और आज इस मुकाम तक पहुँच पाई हैं।