बैरसिया MP खुलासा//अन्नकूट 56 महाभोग के साथ मनाया गया श्री हनुमान का जन्म महोत्सव

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


श्री गोदरदास मंदिर अन्नकूट उत्सव समिति दुर्गा चौक बैरसिया द्वारा पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि अन्नकूट उत्सव समिति पिछले 9 वर्षों से निरंतर श्री हनुमान जी का जन्म उत्सव छप्पन भोग के साथ मनाते आ रहे हैं। श्री हनुमान जी की महाआरती महाभोग के बाद सभी भक्तजनों को प्रसादी वितरण किया गया। बही धीरज बैरागी एवं समिति के सभी सदस्यों ने अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्प माला से स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर विशेष अतिथि भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी एवं द नेशनल पावर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष पं.जयनारायण बैरागी रहे।अन्य अतिथि के रूप में ग्रुप के प्रदेश सचिव सरदार नरवरिया ,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष आनंद रायकवार, पत्रकार कन्हैया साहू ,गौ सेवा रथ चालक रामबाबू मालवीय,पत्रकार संजू बंशकार, पंकज नामदेेेव आयोजक -धीरज बैरागी,राज सोनी,विक्की कुशवाह,गुलशन कुशवाह,रानू कुशवाह,कपिल नामदेव,सभी मित्रगण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुऐ।

 

 

 

 

 

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के आवाहन पर भव्य तिरंगा रैली,ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन

भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के आवाहन पर भव्य तिरंगा रैली, ऑपरेशन

Loading

Search