आरोपी ने पोस्ट में लिखा कि “पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है, कभी खुले शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी”
उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसा ही विवादित कमेंट करना उज्जैन के दो युवको को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उनको शांति भंग करने के आरोप में एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
प्रयागराज में हुए अतीक अहमद हत्याकांड के बाद मध्यप्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने और शांति भंग करने वालों पर नजर रख रही है। घट्टिया क्षेत्र के पान बिहार चौकी के ग्राम लखाहेडा में रहने वाले नौशाद ने अतीक अहमद के समर्थन में अपने वाहट्स एप स्टेटस पर एक विवादित भड़काऊ पोस्ट पर वायरल किया। जिसमें उसने लिखा कि “पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है, कभी खुले शेर का शिकार करना, तुम्हारी नस्लें तक तबाह हो जाएंगी”