अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के आदेशानुसार

यातायात जागरूकता कार्यक्रम एवं यातायात व्यवस्था संचालन जिले की महिला पुलिस बल द्वारा आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे| पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं जिले के महिला पुलिस बल द्वारा शहर में एक दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर में महिला पुलिस बल ने विभिन्न चौराहों जैसे कोतवाली चौराहा ,बस स्टैंड ,भोपाल नाका आदि मुख्य चौराहों पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया ,एवं महिला पुलिस बल द्वारा चौराहों से गुजरने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को भी यातायात नियमों के बारे में बताते हुए नियमों का पालन करने की अपील की एवं सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने के फायदे समझाए, फ्लेक्स के माध्यम से लोगों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में समझाया तत्पश्चात शासकीय कन्या महाविद्यालय में पहुंचकर महिला बल द्वारा छात्राओं को भी यातायात संबंधी नियमों के बारे में बताया एवं यातायात प्रभारी सूबेदार श्री धाकड़ द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया एवं बहुत ही अच्छे ढंग से छात्राओं को बताया की यातायात नियमों का पालन करने से किस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है एवं सुरक्षित यात्रा की जा सकती है | इस एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम मे यातायात थाने से एएसआई शशिकांत शर्मा आरक्षक सत्येंद्र ,आरक्षक पुष्पेंद्र ,आरक्षक नरोत्तम सैनिक रमेश शर्मा, एवं जिले का महिला पुलिस बल महिला आरक्षक आरती, महिला आरक्षक निशा ,महिला आरक्षक पूजा सिकरवार, महिला आरक्षक प्रियंका ठाकुर ,महिला आरक्षक अनीता वर्मा , महिला आरक्षक सीमा आदि पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा |

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्युज:२७/०२/२०२५ गुरुवारी सायंकाळी ५ वाजता घडलेले घटना सुमारे २५ वर्षाचा असणारा भोगवटा दाखला २ दिवसापूर्वीच स्वतः देऊन सत्यता पडताळून नही ब ‘ प्रभात सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी कोणाच्या सांगण्यावर केली JCB ने तोडक कारवाई न्यायालया पेक्षा मोठ्या आहेत का सोनल देशमुख?

कल्याण- डोंबिवली महानगर पलिका ब ‘प्रभाग क्षेत्र सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी

Loading

Search